जाने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मैच की कहानी

Introduction: 2011 का वर्ल्ड कप का फाइनल किसे याद नही को जिसका फाइनल मैच भारत बनाम श्रीलंका के बीच हुआ और था। और आज हम अपने आर्टिकल में इसी फाइनल मैच के बारे में जानने वाले है की आखिक इस मैच में हुआ क्या किसको मेन ऑफ द मैच मिला था इसके साथ ही साथ और भी सारे हम 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल के बारे बतान वाले है यानी 2011 वर्ड कप फाइनल मैच की कहानी आज हम जानने वाले है।


जाने वर्ल्ड कप 2011 फाइनल की कहानी।


जाने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मैच की कहानी



2011 का वर्ल्ड कप जिसको भारत और बांग्लादेश ने होस्ट किया जिसकी शुरुआत 19 फरवरी 2011 से हुई थी इस वर्ल्ड कप में कुल 14 टीम ने भाग लिया था जिनको 2 ग्रुपों में बाटा गया था। और इस वर्ल्ड कप में हर एक टीम को 6 मुकाबले खेलने थे। इस वर्ल्ड कप में 2 ग्रुप रहे ग्रुप A जिसमे पाकिस्तान,श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड, कैनेडा,जिमवाबे और केन्या थी और ग्रुप B में भारत, साउथ अफ्रीका,वेस्ट इंडीज,इंग्लैंड,बंगलादेश,आयरलैंड और नीदरलैंड थी। इस वर्ल्ड कप में 8 टीम ने क्वालीफाई किया था है ग्रुप A पाकिस्तान,श्रीलंका,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में और वही दूसरी तरफ ग्रुप B से भारत साउथ अफ्रीका वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड ने क्वालीफाई किया था जिसका पहला क्वार्टर फाइनल मैच ढाका में पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच हुआ था।

 जिसको पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीता था और दूसरा क्वार्टर फाइनल इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ था जिसको भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था और तीसरा क्वार्टर फ़ाइनल न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था जिसको न्यूजीलैंड ने 49 रन से जीत लिया था और चौथा क्वार्टर फाइनल मैच श्रीलंका बनाम इंग्लैंड का हुआ था जिसको श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत लिया था। 

और इसके बाद 4 टीम जिन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। पहला सेमीफाइनल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुआ जिसको न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से बीच कर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी और इस वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुआ था और इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा कर भारत ने भी 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में जगह बना ली अब इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच श्रीलंका और भारत के बीच मुंबई में होना था और ये फाइनल मैच 2 अप्रैल 2011 को हुआ था इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 274 रन बनाया था जिसको भारत ने 48.2 ओवर में ही बना लिया और 2011 का वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।
तो ये थी 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मैच की कहानी।


2011 वर्ल्ड कप में कितने टीम ने भाग लिया उनके नाम क्या क्या है?

जैसा की हमने आपको बताया की 2011 के वर्ल्ड कप में कुल 14 टीम्स ने भाग लिया था जिनको 2 ग्रुप में बाटा गया था।

ग्रुप A में
  1. पाकिस्तान
  2. श्रीलंका
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. न्यूजीलैंड
  5. जिब्बावे
  6. केन्या
  7. कैनेडा
और ग्रुप B में
  1. भारत
  2. साउथ अफ्रीका
  3. इंग्लैंड
  4. वेस्ट इंडीज
  5. बांग्लादेश
  6. आयरलैंड
  7. नीदरलैंड
ये रही 2011 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमें


2011वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने श्रीलंका को कैसे हराया था?


2 अप्रैल 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलाना air भारत के बिच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हुआ था इस मैच का टॉस श्रीलनक ने जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था इस मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 276 रन बना डाले जिसमे श्रीलंका के तरफ महिला जवर्धने ने नाबाद 103 रन बनाए थे और भारत के तरफ से जाहिर खान और योराज सिंग ने 2 2 विकेट लिए और हरबजन सिंग ने 1 विकेट लिया और एक विकेट भारत को रन आउट के तौर लिया।

तो इस फाइनल मैच में भारत के सामने 277 रन का टारगेट सेट किया था श्रीलना ने। टारगेट का पीछा करने भारत के तरफ से वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर आए थे लेकिन मैच में दूसरे बॉल पर ही सहवाग आउट हो गए दूसरा विकेट भारत का 31 रन पर गिरा लेकिन तीसरे विकेट और चौथे विकेट के लिए भारत से शानदार पार्टनरशिप किया और मैच में अपना दबदबा बना लिया और भारत ने इस मैच को 48.2 ओवर में जीत लिया और दूसरी बार भारत ने वर्ल्ड कप जीता। इस मैच में भारत के तरफ से गंभीर ने 97 रन की पारी खेली और वही दूसरी तरफ धोनी ने भी 91 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके बौदलत भारत ने इस मुकाबले को 6 विकेट के जीत लिया।

2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में किसको मेन ऑफ़ द मैच मिला था?

2011 के वर्ल्ड का फाइनल मैच बहुत ही शानदार हुआ था इस मैच में भारत के तरफ से गौतम गंभीर 97 रनों की शानदार पारी खेली थी और वही दूसरी तरफ भारत के कप्तान ने भी 91 रनों पारी खेली थी इस मैच में दोनो ने मेन ऑफ़ द मैच के लिए अच्छा प्रदासन किया था लेकिन हम सब जानते की क्रिकेट के खेल में एक ही प्लेयर को मेन ऑफ़ द मैच दिया जा सकता है और इस मैच में गौतम गंभीर को नही बल्कि महेंद्र सिंह धोनी को मेन ऑफ द मैच दिया गया था।


2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कोन बना था?

2011 के वर्ल्ड कप में ऐसे काफी प्लेयर थे जिन्होंने मेन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए दवा पेस किया था उसमे से एक भारत के यूराज सिंह भी सामिल थे यूराज सिंह इस पूरे टूर्नामेंट में बेट के साथ 362 रन का योगदान और बॉल के साथ 15 विकेट लिए थे जिसके कारण यूराज सिंह को 2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया था। यानी की 2011 वर्ल्ड कप का में ऑफ द टूर्नामेंट भारत के ऑल राउंडर प्लेयर यूराज सिंह बने थे।


2011 वर्ल्ड कप में किस प्लेयर ने सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लिए था?

2011 वर्ल्ड कप में सभी टीमें के पास काफी अच्छे अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज थे। अगर हम बात करे की की इस टूर्नामेंट में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए थे तो उस प्लेयर का नाम तो थे श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान जिन्होंने 9 इनिंग में 500 रन बनाए थे और हम बात करे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर का नाम तो उस प्लेयर का नाम पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी थे जिन्होंने 8 मैच में 21 विकेट लिए थे और दूसरे नंबर पर भारत के जाहिर खान थे जिन्होंने 9 मैच में 21 विकेट लिए थे।

2011 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स-

  1. तिलकरत्ने दिलशान (500 रन)
  2. सचिन तेंदुलकर  (482 रन)
  3. कुमार संगकारा (465 रन)
  4. जोनाथन ट्रॉट (422 रन)
  5. उपुल थरंगा (395 रन)
  6. गौतम गंभीर (393 रन)
  7. वीरेंद्र सहवाग (380 रन)
  8. यूराज सिंह (362 रन)
  9. एबी डिविलियर्स (362 रन)
  10. एंड्रयू स्ट्रॉस(334 रन)
तो ये रहे 2011 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स।

2011 वर्ल्ड कप में सबसे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर्स-
  1. शाहिद अफरीदी(21 विकेट)
  2. जाहिर खान(21 विकेट)
  3. टीम साउदी (18 विकेट)
  4. मुथैया मुरलीधरन (15 विकेट)
  5. रोबिन पीटरसन (15विकेट)
  6. यूराज सिंह( 15विकेट)
  7. इमरान ताहिर(14 विकेट)
  8. उमर गुल(14 विकेट)
  9. किमर रोच (13 विकेट)
  10. ब्रेट ली (13 विकेट)
तो ये रहे 10 ऐसे बॉलर जिन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें-

FAQ

1. 2011 का वर्ल्ड कप कब से सुरू हुआ था।

Ans-2011 का वर्ल्ड कप 19 फरवरी के सुरू हुआ था।

2.2011 का वर्ल्ड कप किसने होस्ट किया था?

Ans- भारत ,बांग्लादेश और श्रीलंका ने मिलकर 2011 का वर्ल्ड कप होस्ट किया था।

3.2011 का वर्ल्ड कप कितने टीम ने भाग लिया है था?

Ans- 2011 का वर्ल्ड कप में 14 टीम ने भाग लिया था।

4.2011 का वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला किसके किसके बीच हुआ था?

Ans- भारत और श्रीलंका के बीच 2011 का वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था।

5.2011 का वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के किस प्लेयर ने मारा था?

Ans- 2011 का वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के रॉस टेलर ने लगाया था।

6. 2011 वर्ल्ड कप में रॉस टेलर ने कितने छक्के लगाए थे?

Ans- 2011 वर्ल्ड कप में रॉस टेलर 14 छक्के लगाया था।

7.2011 वर्ल्ड कप कप में सबसे ज्याद सतक किसने लगाया था?

Ans-2011 वर्ल्ड कप कप में सबसे ज्याद सतक दिलसान ने लगाया था। दिलसान ने इस वर्ल्ड कप में 2 सतक लगाया था।

8.2011 वर्ल्ड कप कप का फाइनल मैच कब खेला गया था?

Ans-2011 वर्ल्ड कप कप का फाइनल 2 अप्रैल को हुआ था।

9.2011 वर्ल्ड कप कप फाइनल मैच किस  स्टेडियम में हुआ था?

Ans- 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल  मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था।

10.2011 वर्ल्ड कप में भारत के ररफ से किसने सबसे ज्यादा रन बनाया था?

Ans-2011 वर्ल्ड कप में भारत के ररफ से सचिन तेंदुलकर ने 482 रन बनाए थे।


निष्कर्ष: आज आपने पोस्ट में हमने आपको 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मैच की कहानी बताई है उम्मीद करता हु आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा।

धन्यवाद..










Post a Comment (0)
Previous Post Next Post