किस टीम ने T20i में 400 रन बनाया है?/which team score 400 runs in T20i cricket?

Introduction: क्रिकेट एक ऐसा खेल ही जिसको हर कोई देखना पसंद करता है चाहे वो इंसान लड़का हो या लड़की सभी लोग क्रिकेट को देखना पसंद करते है। और क्रिकेट एक ऐसा गेम है जहा आए दिन क्रिकेट में हमे नए नए रिकॉर्ड बनते हुए दिखाई देते है। और आज हाल ही में बने एक क्रिकेट के ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बात करने वाले है जिसे तोर पाना अब किसी भी टीम के लिए काफी मुस्किल होता है।


T20i क्रिकेट में किस टीम ने 400 रन मारा है?

किस टीम ने T20i में 400 रन बनाया है?/which team score 400 runs in T20i cricket?




क्रिकेट खेल देखना हर कोई पसंद करता है और क्रिकेट हर देश में एक लोकप्रिय खेल है जिसे हर कोई खेलना चाहता है। क्रिकेट के खेल में हर प्लेयर या हर टीम द्वारा आय दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनते ही रहता है और हाल में Argentina Woman ने T20i क्रिकेट में अपने 20 ओवर में 427 रन बना कर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे अब तोर पाना सच में काफी मुस्किल नजर आता है। 

ये बात है 13 अक्टूबर 2023 की है और इस दिन Argentina Woman और chili woman बीच एक T20i का मैच हो रहा था इस मैच chili ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया जिसके कारण Argentina Woman को पहले बैटिंग करने का मौका मिला और इस मौके को Argentina Woman ने अपने हाथ से जाने नही दिया और पहले बैटिंग करते हुए Argentina Woman ने क्रकेट के दुनिया में सबको चौका दिया इस मैच में अर्जेंटीना की महिला टीम ने महज 20 ओवर के खेले में 427 रन बना दिया जी हा आपने सही पढ़ा 427 रन Argentina के महिला टीम ने अपने पूरे 20 ओवर में ही बना डाला और T20i क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया जिसे अब तोर पाना बहुत ही ज्यादा मुसकिल लग रहा है। Argentina Woman की इस शानदार 427 रन में एक भी छक्का नही लगा जो की हैरान कर देने वाली बात है।

Argentina Woman vs chili woman  मैच में किसने कितने रन बनाए?

Argentina Woman और chili woman के इस ऐतिहासिक मैच में अर्जेंटीना के दोनो ओपनर ने सतक लगाया और 3 पर आए बल्लेबाज ने भी 40 रन बनाकर टीम का साथ निभाया। और Argentina Woman ने अपने 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 427 रन बना दिए और एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। और वही chili woman की टीम ने सेकंड बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 63 ही बना सकी और 15 ओवर में ही अपने पूरे 10 विकेट गवा दिया जिसके कारण Argentina Woman ने इस मैच को 364 रन के भरी मार्जिन से मैच तो अपने नाम कर लिया।

Argentina Woman और chili woman मैच में सबसे ज्यादा रन किसने मारा?

अब सवाल ये आता है की 427 रन की इस बिसाल स्कोरबोर्ड में किस प्लेयर ने कितना रन मारा। अर्जेंटीना की तरफ से लूसिया टेलर ने कुल 169 रन बनाए इनके इस पारी में 27 चौके सामिल थे लेकिन इतने बड़े बारी में इन्होंने एक भी छक्का नही लगाया। और वही इनके सलामी बल्लेबाज ने भी अल्बरटीना गैलन ने भी 145 रन बनाए जिसमे 23 चौके सामिल थे। और तीसरे नंबर पर आए Maria Castineiras ने भी 40 रन बनाए जिसमे 7 चौके सामिल थे।

और वही दूसरी तरफ chili के बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही इस पारी में सबसे ज्यादा रन jessica Miranda के बल्ले से आया था जो 27 रन का था और इस पारी में 4 चौके सामिल थे।

महिला T20i में 20 ओवर में सबसे सबसे ज्यादा कितने रन बने है?

जैसा ही हमने आपको बताया की अर्जेंटीना की महिला टीम ने चिली महिला टीम के सामने खेलते हुए अपने 20 ओवर में 427/1 का स्कोर बनाया है जो आज तक का महिला T20i में सबसे बड़ा स्कोर है। 

टॉप 10 महिला t20i सबसे  सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम

1. अर्जेंटीना 427/1

Argentina ने ये रिकॉर्ड 13 अक्टूबर 2023 को चिली के खिलाफ खेलते हुए बनाया था। और इस मैच में Argentina ने चिली की टीम को सिर्फ 65 पर ही ऑल आउट कर के ये मैच अपने नाम कर लिया और साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए जिसको तोर पाना अब किसी भी टीम द्वारा काफी कठिन नजर आता है।

2.अर्जेंटीना 333/1

दूसरे नंबर पर भी Argentina टीम का ही नाम आता है ये मैच भी Argentina बनाम चिली के खिलाफ 15 अक्टूबर को हो रहा था इस मैच में चिली की टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसको Argentina की टीम ने बिलकुल गलत साबित करते हुए अपने 20 ओवर में ही 333 रन दिया और इस मैच को बड़े ही आसानी से साथ  Argentina की महिला टीम ने जीत लिया।

3.बहराइन 318/1

तीसरे नंबर पर बहराइन विमान क्रिकेट टीम का नाम आता है जिन्होंने 22 मैच 2022 को सऊदी अरब बनाम बहराइन का मैच हो रहा था और इस मैच में बहराइन ने पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में ही 318 रन बना दिया और एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच को बहराइन की टीम ने बड़े ही आसानी के साथ जीत लिया।

4.उगांडा 314/2

चौथे स्थान पर आता है उगांडा की टीम का नाम ये बात 20 जनवरी 2019 की जब उगांडा बनाम माली के बीच एक T20i का मैच हो रहा था इस मैच में उगांडा की महिला टीम को बहले बल्लेबाजी करने का मोका मिला और उगांडा की टीम पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में ही 314 रन बना डाला और एक रिकॉर्ड भी अपन नाम कर लिए।


5. अर्जेंटीना 300/6

पांचवे नंबर पर एक बार फिर से Argentina का ही नाम आता है दरअसल 14 अक्टूबर 2023 को चिली और  Argentina के बीच तीसरा T20i मैच चल रहा था इस मैच में Argentina की महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 300 बना डाला और आसानी के साथ मैच को भी जीत लिया।

6.तंजानिया 285/1

नंबर 6 पर आता है तंजानिया महिला टीम का नाम 22 जनवरी 2019 को तंजानिया बनाम माली के बीच मैच हो रहा था इस मैच में तंजानिया ने पहले बैटिंग करते हुए 285 रन बना डाला और तंजानिया की महिला टीम ने एक रिकॉर्ड अपने नाम बना डाला।

7.कतर 282/2

सातवे स्थान पर कतर महिला टीम का नाम आता है ये रिकॉर्ड कतर टीम ने 25 मार्च 2022 को सऊदी अरब से साथ खेलते हुए कतर ने अपने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 282 रन बना डाला जी की कतर विनम टीम के लिए अभी तक सबसे बड़ा t20i  का स्कोर है।


8.तंजानिया 279/2

आठवें नंबर पर एक बार फिर तंजानिया का नाम आता है तंजानिया ने ये भी रिकॉर्ड 14 सितंबर 2019 को एस्वातनी के खिलाफ खेलते हुए पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट खोकर 279 रन बना डाला और इस मैच को अपने नाम कर लिया।


9.इंडोनेशिया 260/1

नौ नंबर पर इंडिनेशिया टीम का नाम आता है ये मैच 21 दिसंबर 2019 को इंडोनेशिया बनाम फिलिपींस के बीच हो रहा था इस मैच में इंडोनेशिया ने पहले बैटिंग करते हुए अपने 20 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 260 रन बना डाला और एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

10.बांग्लादेश 255/2

दसवें स्थान पर आता है बांग्लादेश महिला टीम का नाम। दरअसल ये मैच 5 दिसंबर 2019 को Maldives विनम बनाम बांग्लादेश विमान के बीच हो रहा था इस मैच में बंगलादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट खोकर अपने 20 ओवर में 255 रन बना डाला और एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच को बांग्लादेश की टीम ने आसानी से साथ जीत लिया।


तो दोस्तो ये रही टॉप 10 टीम जिन्होंने अब तक विमान T20i क्रिकेट अपने 20 ओवर में सबसे रन बनाए हुए है।

ये भी जानें-


FAQ

1.विमान T20i में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा रन किस टीम ने बनाया है?

Ans- विमान T20i में Argentina की टीम ने सबसे ज्यादा रन बनाया है जो की 427 रन है।

2.इंडिया विमान का T20i का सबसे ज्यादा रन कितना है?

Ans- इंडिया विमान का T20i का सबसे ज्यादा रन 198 है।

3.ऑस्ट्रेलिया विमान का T20i का सबसे ज्यादा रन कितना है?

Ans-ऑस्ट्रेलिया विमान का T20i का सबसे ज्यादा रन 226 है।

4.इंग्लैंड विमान का सबसे ज्यादा रन कितना कितना है?

Ans-इंग्लैंड विमान का सबसे ज्यादा रन 250 है।

5.क्या किसी प्लेयर ने T20 क्रिकेट में 200 रन मारा है?

Ans- जी हा वेस्ट इंडीज के रिखिंग कॉर्नवाल ने एक T20 लीग में सिर्फ 77 बॉल में 205 रन डाला।

6. Mens इंडियन क्रिकेट टीम का T20i का सबसे बड़ा स्कोर कितना का है?

Ans- इंडियन क्रिकेट टीम का T20i का सबसे बड़ा स्कोर 260 है।

7.इंडिया ने T20i में 260 रन किस टीम के खिलाफ बनाया था?

Ans- इंडिया टीम ये T20i  260 रन श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

8.मेंस T20i किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा स्कोर की टीम ने बनाया है?

Ans- नेपाल की टीम ने मंगोलिया के खिलाफ खेलते हुए 314 बनाया है।


निष्कर्ष:आज के इस पोस्ट में हमने आपको T20i 400 रन बनाने वाली टीम के बारे बताया और इसके साथ ही विमान T20i में टॉप 10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम के बारे में भी बताया है। उम्मीद करता हु आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा।

                                धन्यवाद



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post