जीरो बैलेंस अकाउंट कोन से बैंक में खुलता है??

Introduction:आज कल हर एक आदमी अपना बैंक अकाउंट खोलवाना पसंद करता है लेकिन आपको बैंक अकाउंट खोलने के लिए कुछ पैसे की जरूरत होती है। जिसके कारण कई लोग अपना बैंक अकाउंट नही खोल पाते है। और वह लोग कोई ऐसा बैंक की तलाश में रहते है जिसे ओपन करने के लिए 1 रुपया भी न देना परे मतलब की वो बैंक जीरो बैलेंस वाला हो। जीरो बैलेंस वाले बैंक में आपको हर महीने कोई बैलेंस भी मेंटेन नही करना होता है। आप जानते ही होंगे की अगर आपका बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस न हो और हर 3 महीने मै अपने अकाउंट में बैंक के नियम के मुलाबिक अपने अकाउंट में कुछ पैसा नही रखते है तो आपको कुछ चार्ज देना होता है। लेकिन जीरो बैलेंस में ऐसा नही होता है। लेकिन कई लोगो को पता नही होता है की जीरो बैलेंस अकाउंट कोन से बैंक में खुलता है?? लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है आज हम आपको 2 ऐसे जीरो बैलेंस बैंक बैंक अकाउंट के नाम बताऊंगा जिसे आप बिना एक रुपए खर्च किए अपने घर से सिर्फ अपने मोबाइल के सहायता से खोल सकते है।

सबसे पहले हम आपको ये बता दे की जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट होता क्या है


जीरो बैलेंस अकाउंट क्या होता है??

जीरो बैलेंस अकाउंट कोन से बैंक में खुलता है??


साधारण सब्दो में अगर कहे तो जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट में आपको कोई भी मिनमैम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नही होता है और इस बैंक अकाउंट को खोलने में आपको 1 रुपया का भी खर्चा नहीं लगता है। जैसे आप कोई और बैंक खोलवाने के लिए बैंक जाते है तो बैंक वाले आपसे कुछ अमाउंट लेते है हर बैंक का अलग अलग अमाउंट होता है और वह जो पैसे आपसे लेते है वो मिनमम बैलेंस मेंटेन करने के लिए लेते है यानी की आपके अकाउंट में हमेशा उतने बैलेंस होना ही चाहिए अगर आप उनते पैसा अपने अकाउंट में नही रखते है तो आपको कुछ चार्ज देना परता है। लेकिन जो जीरो बैलेंस अकाउंट होता है उसको खोलवाते समय आपको कोई अमाउंट डिपॉजिट या बैंक वाले को नही देना होता है और आपको कोई मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की कोई जरूरत नही होती है। और इसके ही हम जीरो बैलेंस अकाउंट कहते है।
लेकिन कई लोगो को ये पता नही होता है कीजीरो बैलेंस अकाउंट कोन से बैंक में खुलता है?? और कैसे खुलता है लेकिन आज हम आपको बताते वाले है की जीरो बैलेंस अकाउंट किस बैंक में और कैसे खोलते है


जीरो बैलेंस अकाउंट कोन से बैंक में खुलता है??

जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलने के काफी सारे बैंक होते है जिसे आप बिना कोई पैसे दिए खोल सकते है लेकिन आज हम आपको 1ऐसे बेस्ट जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट के नाम बताने वाले है जिसे आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल के खोल सकते है।

1. Kotak Mahindra Bank (कोटक महिंद्रा बैंक)

कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलता है वो हम आपको नीचे स्टेप by स्टेप बताने वाले है।

Kotak Mahindra Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले??

STEP1:आपको क्रोम ब्राउजर में जाकर सर्च करना है कोटक महिंद्रा बैंक आपके सामने फर्स्ट पेज के फर्स्ट में ही ओपन जीरो बैलेंस अकाउंट का ऑप्शन मिल जाएगा उसपर आपको क्लिक करना है।


STEP2: उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहा लिखा होगा Open Zero Balance Savings Account Online उसके नीचे आपको आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो की आपके आधार कार्ड से लिंक हो उसके बाद आपको अपना ईमेल id डालना है फिर आपको अपना एरिया का pin code डालना है। उसके बाद आपको नीचे OPEN NOW पर क्लिक करना है।


STEP3:जैसे ही आप OPEN NOW पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और पेज खुलकर आ जाएगा जहा आपको पहले अपना कार्ड का नंबर और आधार नंबर डालना है उसके बाद आपको नीचे एक box show karega आपको उसमे क्लिक कर के नीचे proceed to verify पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके पेन कार्ड पर जो नाम है वो दिखेगा आपको नीचे Peoceed पर क्लिक करना है।


STEP4:जैसे ही आप Peoceed पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर जो आपके आधार कार्ड से लिंक है उसपर एक OTP आयेगा आपको वो OTP वहा एंटर कर देना है। उसके बाद आपको नीचे proceed पर क्लिक कर देना है


STEP5: proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जहा आपका नाम आपका बर्थ डेट शो करेगा जो आपके आधार कार्ड में होगा। उसके बाद आपको नीचे अपना कुछ डिटेल्स डालना है जैसे अपना occupation डालना है फिर उसके नीचे major source of income फिर उसके नीचे  yearly income फिर उसके नीचे marital status फिर उसके नीचे father name डालना है उसके बाद mother's name मे आपको अपना mother name उकसे बाद दोबारा से cinform mother name डालना है फिर आपको नीचे process पर क्लिक कर देना है।


STEP6:process पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जहा आपको आपका कम्युनिकेशन एड्रेस जो की आपके आधार कार्ड में होगा वो शो करने लगेगा। उसके नीचे आपको metting address पर आपका कम्युनिकेशन एड्रेस  ही चाहते है तो वहा क्लिक कर देना है। मेटिंग एड्रेस पर ही आपका KYC के लिए बैंक के तरफ से एक आदमी आएगा और आपका फुल kyc कर के जायेगा और इसी एड्रेस पर आपका Atm card भी आएगा।


STEP7: process पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहा आपको Nominee add करने का ऑप्शन मिलेगा आप चाहें तो अभी एड कर सकते या फिर I WILL DO IT LATER यानी बाद में भी एड कर सकते है। उसके बाद आपको I WILL DO IT LATER  पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको सेल्फ declerarion देना होगा उसके लिए आपको Select all का ऑप्शन का मिलेगा उसपर आपको क्लिक कर के नीचे Preocess to mpin पर क्लिक करना है।


STEP8: जैसे ही आप Preocess to mpin पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएंगा जहा आपको Mpin set करना है mpin आपको कोटक महिंद्रा बैंक में लॉगिन करने के लिए डालना परता है। Mpin set करने के लिए आपको Enter Mpin का ऑप्शन मिलेगा उसके नीचे आपको अपना 6 डिजिट का mpin डालना है उसके नीचे Re-Enter Mpin का ऑप्शन मिलेगा उसके नीचे आपको दोबारा से वही mpin डालना है। उकसे बाद आपको नीचे Conform Mpin का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप कन्फर्म mpin पर क्लिक करेंगे आपका mpin बन जायेगा। याद रहे आप जब कोटक महिंद्रा बैंक के एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे उसके बाद आपको वहा लोगों करते समय आपको यही mpin डालना है।



STEP9: अगले पेज में आपके आपको डेबिट कार्ड के लिए कुछ ऑप्शन मिलेगा जैसे फर्स्ट में आपसे पूछा जायेगा की आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड चाहिए की नही वर्चुअल डेबिट कार्ड के लिए आपको 299 पे करना होता है इसीलिए आपको ये नो कर देना है। और वैसे ही आपको 2 से 3 और ऑप्शन मिलेगा आपको वहा वो fill कर देना है। उसके बाद नीचे आपको कन्फर्म पर क्लिक कर देना है।


STEP10: confirm पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लिखा आगेगा process without virtual debit card आपको अगर आप वर्चुअल डेबिट कार्ड नही लेना चाहते ही तो आपको yes पर क्लिक कर देना है उसके बाद  आपके पूछेगा की क्या आप अपना mpin ही अपना डेबिट कार्ड का पासवर्ड रखना चाहते है(डिजिटल डेबिट कार्ड आपको फ्री में मिल जाता है जिसको आप ऑनलाइन इस्तमाल कर सकते है) अगर हा तो yes पर क्लिक कर देना है अगर नही तो no पर क्लिक कर देना है उसके बाद अगर आप mpin ही अपना डेबिट कार्ड का passward रखना चाहते है तो yes पर आपकों क्लिक कर देना है। अब आपको कुछ नही करना है। आपके सामने kotak 811 account is now redy show करेगा इसका मतलब की आपका कोटक महिंद्रा बैंक में आपका जीरो बैलेंस खुल गया है। एक या दो मिनट में आपके मोबाइल नंबर पर आपका account number, IFSC code account holder name, aapka debit card number आपका CRN, मिल जाएगा।



यह आपका कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस का account खुल चुका है अब आपको अपने अकाउंट को मैनेज करने के लिए आपको प्ले स्टोर से कोटक महिंद्रा बैंक का एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना हैं लोगों पर क्लिक करना है और वहा आपको अपना mpin एंटर करना है जो की आपने उपर स्टेप 8 में बनाया है। एंटर करने के बाद आपको कुछ परमिशन मांगेगा आपको सारे allow कर देना है क्युकी ये सब सेफ है उसके बाद अपने कोटक महिंद्रा बैंक को इस एप्लीकेशन के सहायता के कंट्रोल कर सकते है। अगर आप फिजिकल डेबिट कार्ड या चेक बुक के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो वो भी आप यही से कर सकते है।(आपको 1 साल के अंदर अपना Full kyc करना होगा नही तो आपका अकाउंट बंद हो जायेगा) 


जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या डॉकमेंट लगते है??

जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको अपने कुछ डॉकमेंट लगते है जैसे-

  1. PAN CARD
  2. AADHAR CARD

और आपका उम्र 18+ होना चाहिए।


हमने आपको जीरो बैलेंस अकाउंट कोन से बैंक में खुलता है?? जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या डॉकमेंट्स लगता है ये सब बता दिया है।



FAQ

1. जीरो बैलेंस अकाउंट क्या होता है?

Ans- जीरो बैलेंस अकाउंट मतलब आप को अकाउंट ओपन करते समय कोई पैसा नहीं देना होता है और आपको कोई मिनिमम बैलेंस अपने अकाउंट में मेंटेन भी नही करना होता है।


2.किस बैंक अकाउंट में हम जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है??

Ans- आपको ऐसे कई सारे बैंक मिल जाएंगे जहा आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है जैसे jupiter (fedral bank), fino payments bank, jio payments bank और कोटक महिंद्रा बैंक (बेस्ट है) और भी कोई सारे बैंक मिल जाएंगे जहा आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है।


3. जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट क्या हम अपने मोबाइल से खोल सकते है??

Ans- हा आप अपने मोबाइल से ही जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है।


4. जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या डॉकमेंट्स लगते है??

Ans- आधार कार्ड और आपका pan card लगता है।


5. जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए मिनिमम कितना age होना चाहिए??

Ans- जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए मिनिमम age aapka 18 होना चाहिए।

निष्कर्ष: तो दोस्तो आज हमने आपको अपने पोस्ट के माध्यम से आपको जीरो बैलेंस अकाउंट कोन से बैंक में खुलता है?? , जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या डॉकमेंट चाहिए और जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खुलता है उसके बारे में समझने का प्रयास किया है। उम्मीद करता हु की आपको पोस्ट पसंद आया होगा.

धन्यवाद..








Post a Comment (0)
Previous Post Next Post